जींद : पेगां मेें आसमानी बिजली गिरने से जले हजारों रुपये के उपकरण
जींद, 27 अप्रैल (हि.स.)। अलेवा खंड के गांव पेगां मेंं शुक्रवार देर रात को मकान की छत पर आसमानी बिजली गिरने से पेगां निवासी टेकराम के घर में लगाए हजारों रूपये के बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए। शनिवार को यह घटना चर्चा का विषय बनी रही।
पेगां निवासी मकान मालिक के बेटे दलशेर ने बताया कि शुक्रवार देर रात को परिवार के लोग खाना खाने के बाद दूसरे कमरों में जाकर आराम कर रहे थे कि अचानक बिजली कड़कने के साथ ही आसमानी बिजली छत के रास्ते उनके मकान के अंदर गिर गई। इससे घर के सभी पंखे, फ्रीज, टीवी सिंगल फेस की मोटर समेत हजारों रूपये के बिजली उपकरण जल गए है। उन्होंने जिला प्रशासन से आसमानी बिजली गिरने से हुए नुकसान का मौका देखकर नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।