हिसार में गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी से मारपीट, पगड़ी फेंकी, दाड़ी नोची
हेड ग्रंथी ने पुलिस को दी शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। शहर थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी
की पगड़ी उतारकर उससे मारपीट करने व दाढ़ी नोंचने का मामला सामने आया है। भाई जीवन सिंह
गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार सरदार चरण सिंह ने डोगरान मोहल्ला पुलिस चौकी में शिकायत
दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में चरण सिंह ने बताया कि उसकी भतीजी सुनती मेरे पड़ोस में
विवाहित है, जो अपना मकान बना रही हैं। उसके पड़ोसी उसे तंग व परेशान कर रहे हैं। इसके
बारे में 10 दिसंबर को सब्जी मंडी चौकी में शिकायत दी हुई है। गुरुवार सुबह जब मकान
में मिस्त्री आए तो पड़ोसियों ने दरवाजा नहीं खोलने दिया। इसके बाद वह भतीजी को गालियां
निकालने लगे। मेरी पत्नी ने कहा कि बाहर लड़ाई हो रही है। मैं पाठ कर रहा था। इसके बाद
मैं जैसे ही बाहर गया तो मैं समझाने लगा इतने में मेरे ऊपर जयगोपाल, सतीश, कुलदीप व
अन्य ने हमला कर दिया। मेरी पगड़ी उतारकर पैरों से उछाल दी।
चरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी जय गोपाल ने अपने तीनों लड़कों से कहां कि पहले
इस सरदार को सबक सिखाओ और इसकी दाढ़ी मूंछ पाड़ दो। इसके बाद कुलदीप ने मुझे थप्पड़ मारा
और मेरी दाढ़ी व बाल खींचे और मेरी पकड़ी जानबूझकर नीचे गिरा दी। इसके बाद वहां सभी कहने
लगे कि इस सरदार की दाढ़ी मूंछ पाड़ दो। इसके बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। चरणजीत
ने बताया कि अनिल बेदी और जगदीश सेठी व अन्य लोगों ने मुझे छुड़वाया लेकिन आरोपियों
ने धमकी दी कि आज तो तू बच गया, मौका मिलते ही तेरी दाढ़ी व केश पाड़ेंगे और तुझे जान
से मार देंगे। चरणजीत ने कहा कि मेरी दाढ़ी, केश खींचकर मेरे धर्म का अपमान किया गया
है। इनको पता था कि यह गलत कर रहे हैं बावजूद इन्होंने ऐसा किया और थप्पड़ मारकर जान
से मारने की धमकी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

