झज्जर: प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट कर सोने की चेन व 70 हजार रुपये लूटे
-पीडि़त ने युवकों पर लगाया अपहरण करने का आरोप
झज्जर, 24 जुलाई (हि.स.)। बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट कर चार बदमाशों ने सोने की चेन और 70 हजार रुपये छीन लिए। प्रॉपर्टी डीलर ने युवकों पर अपहरण करके मारपीट करने जैसे आरोप लगाए। आरोपों में कितनी सच्चाई यह तो जांच का विषय है। फिलहाल थाना शहर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वारदात सेक्टर-2 निवासी अनिल उर्फ निन्नी के साथ हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में अनिल ने बताया कि वह श्री बालाजी प्रॉपर्टीज के नाम से हिरण कूदना मोड़, घेवरा में कार्यालय चलाता है। गत 22 जुलाई की देर रात वह अपनी कार में अपने घर के लिए चला था। आरोप है कि वह टीकरी बॉर्डर से अग्रवाल प्रॉपर्टी के पास पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार उसकी गाड़ी के आगे आकर रुकी। कार से 4 युवक उतरे। चारों युवक जबरदस्ती उसकी कार में घुस गए। जिनमें से 2 युवकों को वह पहचानता है। दोनों युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हथियार तान दिया। उनमें से एक ने उसके गले में रस्सी डाल कर पीछे खींच लिया और चारों ने कार में उसके साथ मारपीट की। जबरदस्ती उसके गले से सोने की चेन और पैंट की जेब से 70 हजार रुपये लूट लिए। चारों में से एक युवक कार लेकर आगे आगे चल रहा था और पीछे वह अपने कार में था। उसके साथ तीन युवक कार में ही थे।
अनिल का कहना कि उन्होंने उसका अपहरण करके जबरदस्ती गाड़ी चलवाई और तीनों गाड़ी में बैठे रहे। जिनमें से एक ने उसके गले में रस्सी डाल रखी थी। वे उसे सेक्टर-9 के ठेके के पास ले गए। उसे कार से नहीं उतरने दिया। एक युवक ने उससे लूटे हुए पैसे से शराब ली और उसके मोबाइल फोन को भी गाड़ी में स्विच ऑफ करके छुपा दिया। उक्त सभी युवकों ने इसके बारे में शिकायत करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। उसे उसकी कार में बंद करके पैसे और सोने की चेन छीनकर अपहरण करके ले गए थे। बाद में जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। अभी तक डर के मारे उसने अपने परिवार को यह बात नहीं बताई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।