हिसार : नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनाें काे क्रेन से उठाएगी पुलिस: शशांक कुमार सावन

WhatsApp Channel Join Now


यातायात व्यवस्था सुधारने व ट्रैफिक जाम से निजात को प्रयासरत, चलाया जाएगा

स्पेशल अभियान

हिसार, 8 जून (हि.स.)। हिसार पुलिस ने अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को ठीक

कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान का प्रारंभ मुख्य सड़कों पर वाहनों

का अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई कर किया गया है।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने रविवार काे कहा कि हिसार पुलिस यातायात व्यवस्था

सुधारने और आमजन को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को प्रयासरत है। शहर में यातायात व्यवस्था

को सुदृढ़ करने और जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए आमजन में जागरूकता और पुलिस

द्वारा अव्यवस्था करने वालों के खिलाफ कार्रवाई से स्थिति में काफी सुधार लाया जा सकता

है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर के बाजारों या सड़कों पर अगर किसी ने नो पार्किंग

जोन में वाहन खड़ा दिया तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उस वाहन का चालान कर उसे क्रेन द्वारा

उठा लिए जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,

जबकि सड़कें वही हैं। ऐसे में कई लोग अपने वाहनों को सड़क पर ही कहीं भी पार्क कर जाते

हैं। इसके कारण अन्य वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं बचती और फिर जाम लग जाता है,

जिससे लोगों को परेशानी होती है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा पहले भी नो पार्किंग के संबंध

में जागरूकता अभियान चलाया गया, परन्तु कुछ लोग नहीं मानते और वाहनों को कहीं भी बेतरतीब

ढंग से खड़े कर देते हैं। शहर में मुख्यत: बस स्टेंड, तलाकी गेट, नागौरी गेट, पारिजात

चौक, मटका चोक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक और जिंदल चौक पर वाहनों के बेतरतीब खड़े होने

से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इन सभी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त

नियुक्ति कर व्यवस्था बनाई जा रही है।

नो पार्किंग और सड़क किनारे खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा उठाया गया

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हिसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब तक नो पार्किंग

में खड़े पांच वाहनों को क्रेन द्वारा उठाया गया है जो कार्रवाई जारी है। ट्रैफिक थाना

प्रभारी को निर्देश दिए गए है कि ट्रैफिक पुलिस लगातार गश्त पर रहे और जहां भी कोई

गाड़ी नो पार्किंग या अवैध रूप से सड़क किनारे खड़ी हो उसका चालान कर तुरंत क्रेन द्वारा

उठाया जाए ताकि यातायात अवरुद्ध न हो। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो पार्किंग के पोस्टल

चालान भी किए जाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कई वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के बीच या नो पार्किंग

में ऐसी जगह खड़ा करते है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है और आमजन को परेशानी

का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वाहन चालक अपना वाहन किसी भी जगह पार्क कर यातायात

व्यवस्था को बाधित न करें। वाहन को निर्धारित स्थान पर पार्क करें। सड़क के बीच कहीं

कोई वाहन पार्क न करें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस की मदद

करें। अगर वाहन नो पार्किंग या अवैध रूप से सड़क किनारे खड़ा पाया गया तो उसका चालान

कर, उसे क्रेन द्वारा उठाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story