जींद: पेयजल गुणवत्ता की जांच मोबाइल वैन को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी
जींद, 5 अगस्त (हि.स.)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पंचकूला द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सोमवार को पेयजल गुणवत्ता की जांच करने वाली मोबाइल वैन को उपमंडल उचाना कार्यालय से एसडीएम गुलजार मलिक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर विभाग के उपमंडल अभियंता सुनीता, जिला सलाहकार रणधीर मताना, खंड समन्वयक कुशल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता विनय कुमार, पुनित कुमार, अजय कुमार, नरेश जागलान, मोबाइल वैन कैमिस्ट उज्जवल व मोबाइल वैन ड्राइवर सेवानंद सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम गुलजार मलिक ने कहा कि विभाग के मुख्य कार्यालय द्वारा जिला जींद में मोबाइल वैन चलाई जा रही है। जोकि सोमवार को उचाना ब्लाक में पहुंची है। मोबाइल वैन द्वारा गांव खापड़, भौंगरा, मखंड, बुडायन, काकडौद, नाचारखेड़ा, दुर्जनपुर, मंगलपुर में जा कर पेयजल की जांच की गई व मौके पर ही ग्रामीणों को पेयजल की जांच रिपोर्ट दिखाई गई। इसके लेकर ग्रामीण आश्वस्त नजर आये की विभाग द्वारा साफ व स्वच्छ पेयजल सप्लाई किया जा रहा है जिससे उन्हें गुणवता युक्त पेयजल उपलब्ध हो रहा हैं।
इससे पूर्व मोबाइल वैन द्वारा ब्लॉक जींद, अलेवा, जुलाना, पिल्लूखेड़ा व सफीदों के सभी गांव में पहुंच कर पेयजल स्त्रोत से पेयजल की जांच कर चुकी है। यह मोबाइल वैन पांच अगस्त से 12 अगस्त तक उचाना ब्लॉक के सभी गांव में जाएगी और वहा पेयजल सप्लाई के सभी सोर्स की पेयजल जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट मौके पर ही ग्रामीणें को दिखाएगी। इससे ग्रामीणों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में विश्वास बढेगाा और उन्हें पता चलेगा कि वे जो पानी पी रहे हैं, वो साफ -सुथरा व स्वच्छ है। पेयजल समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है ताकि उन्हें विभाग के चक्कर न लगाने पडें।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।