हिसार: प्रवेश परीक्षाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए समुचित व्यवस्था: कुलपति बिश्नोई

हिसार: प्रवेश परीक्षाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए समुचित व्यवस्था: कुलपति बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: प्रवेश परीक्षाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए समुचित व्यवस्था: कुलपति बिश्नोई


गुजवि में शुरू हुई प्रवेश परीक्षाए, कुलपति व अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

हिसार, 3 जुलाई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नए सत्र के दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षाएं शुरु हो गई हैं। बुधवार को बीएससी (फिजिकल साइंसिज)-एमएससी फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स तथा इंटेग्रेटिड बीएससी (लाइफ साइंसिज)-एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/बोटनी/जूलॉजी/कैमिस्ट्री कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। इन परीक्षाओं में 517 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई एवं कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि प्रवेश परीक्षाओं को निष्पक्ष तथा पारदर्शी बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने समुचित व्यवस्था की है। उन्होंने परीक्षा संचालन में तैनात विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों से भी बात की तथा परीक्षार्थियों का हौंसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च स्तर को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story