राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के सर्वांगीण विकास का बेहतरीन प्लेटफार्म : डॉ. कुलवीर
आदमपुर बहुतकनीकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
हिसार, 23 सितम्बर (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने अपना स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया। एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस समारोह में संस्थान के मुख्य द्वार पर प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत, विभागाध्यक्ष सुरेश पूनिया, विक्रम डोगरा, विवेक दलाल, हवासिंह नांदल द्वारा एनएसएस की उपलब्धि के प्रदर्शन का एक लाइट डिस्प्ले बोर्ड का अनावरण किया गया।
प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का बेहतरीन प्लेटफार्म है, जहां हर छात्र सामाजिक सेवा के साथ अपने व्यक्तित्व का निर्माण करता है। मुख्य समारोह में उपस्थित ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर रजत ठकराल ने एनएसएस के ध्येय वाक्य स्वयं से पहले आप की महता बताते को छात्रों को कहा कि अगर हर छात्र इस वाक्य को अपने अंतर्मन से अपना लें तो भारतवर्ष को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
इस अवसर पर सह संयोजक मनोज कुमार व पारुल शर्मा ने भी अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए एनएसएस की महता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अनु, मोनिका लक्ष्मी व निशा ने देशभक्ति गीतों पर डांस प्रस्तुति दी वहीं पूनम, प्रीतम, ममता, राहुल, दक्ष, धीरज ने अपने विचार प्रस्तुत किए। फार्मेसी की छात्रा निशा ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर प्राध्यापक रमेश कुमार, दिनेश यादव, प्रीति, मनोज कुमार, पारुल शर्मा, डॉ. विष्णु कुमार, हरपाल सिंह, अंबिका सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

