मुख्यमंत्री की विकसित हरियाणा की सोच काबिलेतारीफ : भव्य बिश्नोई
विधायक ने सदन में रखी आदमपुर क्षेत्र से जुड़ी अनेक मांगे
हिसार, 27 फरवरी (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने बजट सत्र के दौरान आदमपुर के बीड़ हिसार के छह गांवों को मालिकाना ह$क दिए जाने की मांग सदन में मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। भव्य ने कहा कि इस मामले को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस जायज़ मांग को इसी सत्र में पूरा करेंगे।
भव्य ने मंगलवार को इसके अलावा उन्होंने ढाणियों में बिजली कनैक्शन, आदमपुर में सिंथेटिक ट्रैक का खेल स्टेडियम का निर्माण करना, प्रदेश में सिरसा-दिल्ली इकोनॉमिक कोरिडोर को विकसित करके युवाओं को रोज़गार देना व अन्य मुद्दों को भी लिखित रूप में सरकार के सामने रखा। मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए हरियाणा बजट पर चर्चा करते हुए भव्य बिश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विकसित हरियाणा की सोच काबिलेतारीफ है। निश्चित तौर पर हर हरियाणवी उनकी इस सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
हर हरियाणवी को आत्मनिर्भर बनाना भी मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में लक्ष्य है। हर किसान, हर युवा, हर महिला जब आत्मनिर्भर होगा तो विकसित हरियाणा के हमारे लक्ष्य को हम जल्द पूरा करेंगे। भव्य ने कहा कि बार-बार विपक्ष परिवार पहचान पत्र को लेकर मुख्यमंत्री पर हमलावर होता है, परंतु परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री की ऐसी महत्वकांक्षी योजना थी, जिसके अब सुखद परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं और सही रूप से राज्य के गरीब वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र मील का पत्थर साबित हो रही है। शुरू में इसमें कुछ कमियां सामने आई थी, मगर उनको भी बहुत बड़े स्तर पर ठीक कर लिया गया है।
भव्य ने कड़े शब्दों में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के सोमवार के बयान की निंदा की और उनसे बिश्नोई समाज से माफी मांगकर अपने शब्द वापिस लेने का अनुरोध किया। भव्य ने कहा कि बिश्नोई समाज पर्यावरण और जीव रक्षा करने वाला सभ्य समाज है और किसी व्यक्ति विशेष से किसी पूरे समाज का अपमान नहीं किया जा सकता।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।