जींद :हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा

WhatsApp Channel Join Now
जींद :हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा


जींद, 8 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री उडनदस्ते ने मंगलवार को हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय पर दबिश दी। निरीक्षण से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मुख्यमंत्री उडनदस्ते के अधिकारी जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस समय हरियाणा अनुसूचित जाती वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में सरकार के द्वारा 74 योजनाओं का लाभ दिया जाता है। जो परिवार बीपीएल है या इनकम 1.80 से कम है, उन्ही लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाता है। शिकायतें मिल रही थी कि पात्र लोगों को योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है।

जिस पर सीएम फ्लाइंग ने कार्यालय पर दस्तक दी। टीम का नेतृत्व डीएसपी पवन ने किया। यहां टीम ने हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मिलने वाली योजनाओं का ब्यौरा हासिल किया। टीम ने कार्यालय में सभी कागजों की जांच की और खामियों को पहचानने का काम कर रही है। डीएसपी पवन ने बताया कि जो खामियां मिलेगी, उनके आधार पर रिपोर्ट तलब करके उच्च कार्यालय भेजी जाएगी। इसी आधार पर आगामी कार्रवाई होगी। डीएसपी पवन ने बताया कि अनुसूचित जाति विभाग कार्यालय के खिलाफ कई शिकायतें थी। जिन्हें जांचने का काम चला हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub