हिसार : बिजली निगम की टीम ने हांसी नगर परिषद में मारा छापा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : बिजली निगम की टीम ने हांसी नगर परिषद में मारा छापा


हिसार : बिजली निगम की टीम ने हांसी नगर परिषद में मारा छापा


सीधी तार लगा कर चलाए जा रहे थे दो एसी और पंखे

बिजली निगम ने ठोका करीब एक लाख रुपए का जुर्माना

हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम ने हांसी नगर परिषद कार्यालय में छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी है। छापे में पाया गया कि यहां पर दो एसी व पंखे सीधे तार लगाकर चलाए जा रहे थे। बिजली निगम टीम ने सब अर्बन एसडीओ अजाज अहमद के नेतृत्व में यह छापा मारा।

मिली जानकारी के मुताबिक बिजली निगम की टीम ने गुरुवार को दोपहर बाद छापा मारा और नगर परिषद कार्यालय के बाहर लगे एक पोल से सीधी तार जोड़ कर एक कमरे में दो एसी और पंखे चलाए जाने का पर्दाफाश किया। बिजली निगम की टीम ने एसी व पंखे का लोड नोट करके नगर परिषद को बिजली चोरी के तहत करीब एक लाख रुपए का नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सब अर्बन एसडीओ अजाज अहमद ने बताया कि वे बिजली निगम टीम के साथ शहर में औचक निरीक्षण के लिए निकले थे।

इस दौरान जेई ने नगर परिषद कार्यालय वाली गली में निरीक्षण करने लिए कहा और जब हम टीम के नगर परिषद कार्यालय के पास पहुंचे तो नगर परिषद कार्यालय के बाहर लगे बिजली के पोल पर नगर परिषद के अंदर सीधी तार लगी हुई दिखाई दी। उन्होंने चैक किया तो पाया कि सीधी तार जोड़ कर नगर परिषद के एक कमरे में दो एसी चलाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों एसी का लोड करीब 4.5 से 5 किलो वाट के करीब है। लोड के हिसाब से करीब एक लाख रुपए जुर्माना बनता है, जिसका जल्द ही नगर परिषद को नोटिस भेजा जाएगा।

बिजली निगम कर्मियों ने चैक करने के लिए लगाई थी तार: ईओ

नगर परिषद में सीधी तार लगा कर चलाए जा रहे एसी के बारे में जब नगर परिषद ईओ राजाराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले नगर परिषद कार्यालय का लोड मात्र तीन किलोवाट था और नगर परिषद कार्यालय में लोड के अनुसार बिजली मीटर व तारें लगी हुई थी जो नगर परिषद में लोड अधिक होने पर जल जाया करती थी। इसके चलते उन्होंने पिछले दिनों नगर परिषद कार्यालय का लोड तीन किलो वाट से बढ़वा कर 30 किलो वाट करवाया था और 30 किलोवाट का ही मीटर व तारें लगवाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Share this story