सोनीपत: खरखौदा के वार्ड 13 की टीम 8 विकेट से मैच जीती

सोनीपत: खरखौदा के वार्ड 13 की टीम 8 विकेट से मैच जीती
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: खरखौदा के वार्ड 13 की टीम 8 विकेट से मैच जीती


दूसरे मैच में वार्ड 12 की टीम रही विजेता

-मैन ऑफ द मैच मोहित व साहिल अत्री रहे

सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। नगरपालिका खरखौदा के टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबले में रविवार को वार्ड 5 और वार्ड 4 की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहला मुकाबला वार्ड 5 और वार्ड 13 की टीम के बीच हुआ। प्रयास संगठन अध्यक्ष नवीन दहिया ने दोनों टीमो का टॉस कराया जो कि वार्ड 13 की टीम ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 5 की टीम ने 20 ओवर मे अपने सभी विकेट खोकर कुल 74 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए वार्ड 13 की टीम ने 13 ओवर मे ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब कुलदीप दहिया द्वारा साहिल अत्री को दिया गया। जिसने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतर प्रदर्शन किया।

दूसरा मैच वार्ड 4 व वार्ड 12 की टीम के बीच हुआ। जिसमें वार्ड 12 की टीम ने वार्ड 4 को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वार्ड 12 की टीम ने टॉस जीता व पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 4 की टीम ने 15.1 ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 86 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए वार्ड 12 की टीम ने 14 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच मे मैन ऑफ द मैच वार्ड 12 की टीम से मोहित को मिला। मैच के दौरान चारों वार्डों के मेंटोर डॉ राजबीर सैनी, एडवोकेट कमल शर्मा व डॉ अनिल दहिया मौजूद थे। विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान प्रयास संगठन अध्यक्ष व आयोजक नवीन दहिया ने कहा कि वार्ड 13 व वार्ड 12 प्वाइंट टेबल सिस्टम में पहुंची हैं। जहां ग्रुप बी से आने वाली एक और टीम के साथ 2-2 मैच खेलेंगी व फिर बेहतरीन प्रदर्शन वाली 2 टीमें फाइनल में पहुंचेगी। इस दौरान यश प्रुथी, राकेश लोहचब, अमित सैनी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story