पलवल से नशे के 75 इंजेक्शनों के साथ 2 तस्कर काबू
पलवल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने पलवल में छापेमारी कर नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले दो युवकों को हथीन मोड़ के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके कब्जे से 75 नशीले (प्रतिबंधित) इंजेक्शन भी बरामद किए है। शहर थाना ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक गोरिल्ला मोहल्ला पलवल में एक गली में खड़े होकर नशीले इंजेक्शन बेच रहे हैं। टीम ने मुखबिर की सूचना को सही मानते हुए तुरंत मौके पर दबिश दी। दबिश दी तो वहां खड़े दो युवक पुलिस टीम को देखकर तेज-तेज आगे की तरफ चलने लगे। उनकी टीम ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लेने के बाद आरोपी युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 75 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पता पंचवटी कॉलोनी निवासी प्रदीप उर्फ लाल व गौरिल्ला मोहल्ला निवासी अनिल उर्फ कल्लू बताए। जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि उक्त दोनों युवक पिछले लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे और नशीले इंजेक्शन लेने के आदि भी है।
जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके की उनके साथ और कितने लोग जुटे हुए है। आरोपी कहां से इंजेक्शन खरीद कर लाते है और कहां-कहां सप्लाई करते है, पुलिस आरोपियों के पूरे नेटवर्क का जल्द ही पर्दाफ़ाश करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।