जींद : एक पेड़ मां के नाम के तहत जुलाना में लगेगे 2800 पौधे

WhatsApp Channel Join Now
जींद : एक पेड़ मां के नाम के तहत जुलाना में लगेगे 2800 पौधे


जींद, 23 मई (हि.स.)। जनस्वास्थ्य अभितांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता सतीश नैन ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत जुलाना शहर में 2800 पौधे लगाए जाएंगे। जिनकी रखरखव का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। नैन शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित कर रहे थे।

जुलाना शहर में पब्लिक हेल्थ व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की संयुक्त टीम ने जिला सलाहकार रणधीर मताना की अध्यक्षता में उपमंडल कार्यालय, जलघर व एसटीपी की साइट का किया निरीक्षण किया, जिसमें कनिष्ठ अभियंता नवीन नेहरा, अजय कुमार, दिनेश कुमार, सोमलता सैनी, शहरी आजीविका मिशन के नरेंद्र गर्ग सहित 20 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहे। जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि विभाग द्वारा जल स्रोत के पास की खाली जमीन जैसे जल घर, पार्क, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि को शामिल किया गया है। पौधे पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे हवा साफ व स्वच्छ रहेगी। इन पौधों की निगरानी का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाएगा। जिससे उन्हे रोजगार प्राप्त होगा। विभाग उन्हें जल्द ही प्रति पौधे के हिसाब से मानदेय तय करेगा। जुलाना में तीन स्वयं सहायता समूह की 15-20 महिलाओं ने उन साइटों का निरीक्षण किया है। उपमंडल अभियंता सतीश नैन ने कहा कि एसटीपी पर 2400, जलघर पर 150 व ऑफिस कार्यालय के आसपास खाली जगह पर 50 पौधे लगाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story