हिसार : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने भांग के पौधों को नष्ट किया

हिसार : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने भांग के पौधों को नष्ट किया
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने भांग के पौधों को नष्ट किया


हिसार : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने भांग के पौधों को नष्ट किया


चौधरीवाली, आदमपुर, कोहली, खैरमपुर, फ्रांसी, लांधड़ी, किनाला, नारनौंद, माजरा एवं बुढाना में नष्ट किए भांग के पौधे

हिसार, 31 मई (हि.स.)। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भांग के पौधों के व्यापक प्रसार और वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। हाल में हाईकोर्ट ने कहा था कि इन पौधों से नशा तैयार होता है जो युवा पीढ़ी को दीमक की तरह खत्म कर रहा है। इस पर लगाम लगानी बहुत जरूरी है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को बताया कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने भांग के पौधों को नष्ट करने का कार्य प्रारंभ कर दिया।

उन्होंने बताया कि भांग के पौधों को जड़ से उखाडक़र उनको नष्ट किया जा रहा है ताकि ये पौधे दोबारा ना उग सके। नष्ट करने की प्रणाली भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गृह मंत्रालय द्वारा दी गई है, जिसका उद्देश्य है कि इन पौधों को किसी भी गैर कानूनी एवं अवैध कार्य में न लिया जा सके। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है क्योंकि नशा न केवल आम लोगों को बल्कि खासतौर पर युवाओं को दीमक की तरह खा रहा है। ऐसे में आसानी से उपलब्ध नशे को समाप्त करना बहुत जरूरी है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि विभागीय टीम ने गांव चौधरीवाली, आदमपुर, कोहली, खैरमपुर, फ्रांसी, लांधड़ी, किनाला, नारनौंद, माजरा एवं बुढाना में भांग के पौधे नष्ट करवाए हैं। यह कार्य पूरे जिले में प्रगति पर है। भांग के पौधों को नष्ट करने के कार्य के साथ-साथ किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है कि उनके खेत के आसपास भांग के पौधे हों तो वे उन्हें तुरंत नष्ट करें और ध्यान रखें की ये दोबारा ना फैल पाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story