हिसार: हमारा प्यार हिसार' की टीम ने दीवार को सुंदर कलाकृतियों से सजाया
हिसार, 26 मई (हि.स.)। ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने रविवार को अपने साप्ताहिक अभियान के तहत डीएन कॉलेज रोड पर नारायणी सेवा सदन के साथ लगती दीवार पर सुंदर कलाकृतियां बनाई। पिछले हफ़्ते ग्रुप के सदस्यों ने इस दीवार के बेस को सफ़ेद पेंट किया था।
अत्यधिक गर्मी होने के बावजूद ग्रुप के सदस्यों में उत्साह की कोई कमी नहीं थी। कुछ समय पहले ही नारायणी सेवा सदन में हमारा प्यार हिसार की लाइब्रेरी शिफ्ट हुई है और ग्रुप के सदस्य यहां के आसपास की दीवारों को साफ़ सुथरा कर क्षेत्र को सुंदर बना रहे है। इसके साथ ही सदस्यों ने आसपास के फुटपाथों पर पड़े मलबे को भी साफ़ किया।
अभियान में डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, अजय गोरखपुरिया, दिनेश बंसल, हरीशचन्द्र, डॉ. विजय कादियान, डॉ. निशांत बंसल, राजेंद्र गहलोत, संजय गर्ग, जितेंद्र बंसल, युद्धवीर पानू, नौरंग लाल, अनुराग महेश्वरी, रवि परवाल, आकाश, राघव, मन्नत ढिल्लों, सोनू वर्मा, प्रवीण अग्रवाल, लक्ष्य, अतुल सिंघल, पुलकित, श्यामांश गोरखपुरिया, कमल भाटिया, कविता टंडन, रेखा गर्ग, योगिता साबू, महिमा, पूर्वी बंसल, श्रुति गुप्ता, निवि बंसल, हितिषा, नंदिनी, पाखी, रिया, मेघा, ऋषिका, इप्शिता व रिमचा शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।