हिसार : नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने युवक को हेरोइन सहित दबोचा

हिसार : नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने युवक को हेरोइन सहित दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने युवक को हेरोइन सहित दबोचा


हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अग्रोहा के पास बुधवार को एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि युवक के पास बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी का निकला है।

ब्यूरो हिसार के उप पुलिस अधीक्षक राज सिंह एवं यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह ने बुधवार को बताया कि सहायक उप निरीक्षक राजपाल की अगुवाई में सूचना के आधार पर टीम ने उक्त युवक को मोटरसाइकिल सहित काबू किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 ग्राम 48 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि युवक के पास जो मोटरसाइकिल था, वह भी चोरी का था। इस पर युवक के खिलाफ अग्रोहा थाना में युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। अब तक की पूछताछ मेें पता चला है कि उक्त युवक चोरी के मोटरसाइकिल पर हेरोइन बेचने का काम कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story