जींद: हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रिटोली के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
जींद, 27 अगस्त (हि.स.)। गांव रिटोली में लगभग दो माह पहले हुई व्यक्ति की संंदिग्ध मौत के मामले में मंगलवार को परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में परिजन एसपी सुमित कुमार से मिले और परिजनों ने मांग की कि जांच सीआईए को सौंपी जाए। जिस पर एसपी ने मामले की जांच सीआईए को सौंप दी है। आगामी कार्रवाई सीआईए द्वारा अमल में लाई जाएगी। जिस पर शांत होकर परिजन वापस चले गए।
गांव रिटोली में गत 25 जून को हुई राकेश की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि गत 25 जून को राकेश को गांव के ही विक्रम ने अपने घर बुलाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विक्रम तथा उसके साथियों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने विक्रम समेत तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य आरोपितों को गिरफ्तार नही किया गया है। जिसको लेकर एसपी सुमित कुमार से मिले तो उन्हें बताया गया कि मृतक का बिसरा लेबोरट्री में भेजा हुआ है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी को बुला कर उनसे जानकारी भी ली। जिसके बाद परिजन बिफर गए और नीचे आ कर नारेबाजी करने लगे। मृतक की मां ने पेट्राल छिड़का तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ने उसे नीचे गिरा दिया। एसपी ने फिर से परिवार के लोगों को बुलाया और उनकी मांग पर मामला सीआईए को साैंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।