जींद: टीबी मुक्त भारत अभियान में बेहतर काम करने वाली 19 ग्राम पंचायतें होंगी सम्मानित
जींद, 23 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीण अंचल में निर्धारित पैरामीटर पर खरा उतरने वाली 19 ग्राम पंचायतों को सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा इन ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को 24 जून को लघु सचिवालय कान्फ्रेंस हाल में स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित करेंगे।
उझाना ब्लॉक से गांव नारायणगढ़, दाता सिंह वाला, रेवर, नरवाना ब्लॉक से गांव खानपुर, उचाना ब्लॉक से गांव तारखा, उदयपुर और नचार खेड़ा, पिल्लूखेड़ा ब्लॉक से गांव खरक गादिया, मालसरीखेड़ा और लुदाना, सफीदो ब्लॉक से गांव जयपुर और रजानाखुर्द, जुलाना ब्लॉक से गांव बूढ़ाखेड़ा लाठर, भगता खेड़ा, बहबलपुर, किशनपुरा और पडाना तथा जींद ब्लॉक से गांव रामराये खेड़ा और लखमीरवाला शामिल हैं।
सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक के दौरान किए गए सर्वे में यह भी पाया गया कि गांव दातासिंह वाला, खरक गादिया, मालासरी खेड़ा, बहबलपुर, रामराये खेड़ा, लखमीरवाला में टीबी बीमारी का एक बीमारी नहीं मिला था। वहीं ग्रामीण अंचल के लिए चलाए गए टीबी मुक्त भारत अभियान के जो पैरामीटर निर्धारित किए गए थे उनमें एक हजार की आबादी पर कम से कम 30 प्रतिशत लोगों के टीबी टेस्ट हुए हुए हों। 1000 की आबादी पर एक या एक भी टीबी का मरीज नही मिला हो। इलाज का सक्सेस रेट 85 प्रतिशत रहा हो। बलगम टीबी से संबंधित मरीज का 60 प्रतिशत सीबीनेट टेस्ट हुआ हो। इस टेस्ट से यह पता चलता है कि बलगम से संबंधित मरीज पर कौन सी दवाई काम करती है।
इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के तहत सभी मरीजों को सही पोषण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह मिले हों। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी मरीज किसी न किसी ग्रामीण द्वारा गोद लिए हो। जिसमें गोद लेने वाले व्यक्ति द्वारा मरीज को उपचार के दौरान पोषण किट जाती है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि ग्रामीण अंचल के लिए चलाए टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सर्वे में जिला के 19 गांव निर्धारित पैरामीटर पर खरे पाए गए थे। इन सभी ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र भेंट किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।