जींद : सवा दो किलो अफीम के साथ सप्लायर गिरफ्तार
जींद, 18 मार्च (हि.स.)। सफीदों के खानसर चौक पर शनिवार को शहर थाना सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से दो किलो से अधिक अफीम बरामद की है। अफीम को राजस्थान से तस्करी कर सफीदों लाया गया था और उसे सप्लाई किया जाना था। शहर थाना सफीदों पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर रही है।
शहर थाना सफीदों पुलिस को सूचना मिली थी की खानसर चौक पर एक व्यक्ति अफीम के साथ खड़ा हुआ है और वह असंध रोड पर किसी को सप्लाई देगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने खानसर चौक पर प्लास्टिक के कट्टे के साथ खड़े व्यक्ति को काबू कर तलाशी ली तो कट्टे में पॉलिथीन में लिपटा हुआ पदार्थ मिला। जांच करने पर वह अफीम पाई गई। जिसका वजन दो किलो 15 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में अफीम के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव जामुनिया जिला झालावाड़ राजस्थान निवासी दलीप सिंह के रूप में हुई। शहर थाना सफीदों पुलिस ने दलीप सिंह के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। शहर थाना सफीदों प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपित अफीम की सप्लाई देने के लिए खानसर चौक पर पहुंचा था। पकड़े गए व्यक्ति से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।