कैथल: चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पर कड़ा पहरा

कैथल: चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पर कड़ा पहरा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पर कड़ा पहरा


स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात, तीसरी आंख से रखी जा रही पैनी नजर

कैथल, 28 मई (हि.स.)। मतदान के बाद जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को अलग-अलग बनाए गए चार स्ट्रांग रूम के अंदर सील किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर है।

पूंडरी व गुहला विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना केंद्र आईजी कॉलेज की अलग-अलग भवन में बनाए गए हैं, वहीं कैथल विधानसभा क्षेत्र का स्ट्रॉन्ग रूम आरकेएसडी कॉलेज में बनाया गया है। इसी प्रकार कलायत विधानसभा का स्ट्रॉन्ग रूम आरकेएसडी स्कूल में बनाया गया है। इन स्थानों पर सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों, सिक्योरिटी फोर्स के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रूम को डबल लॉक किया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम का थ्री-टायर सिक्योरिटी सिस्टम किया गया।

4 जून को सुबह शुरू होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि चार जून को सुबह मतगणना करवाई जाएगी। उस दौरान भी मतगणना केंद्रों के अंदर केवल निर्वाचन विभाग की ओर से प्राधिकृत कर्मचारी, अधिकारी, उम्मीदवार व उनके काऊंटिंग एजेंट ही प्रवेश कर सकते हैं। किसी आम आदमी को मतगणना केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतगणना की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके लिए चाक-चौबंद तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि चारों स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे की अवधि के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बारी-बारी से स्ट्रांग रूम पर निगरानी रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर शौचालय, पीने का पानी और शैड की सुविधा मुहैया करवाई गई है। स्ट्रॉन्ग रूम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story