जींद: विस चुनाव के लिए गुरुवार से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

WhatsApp Channel Join Now
जींद: विस चुनाव के लिए गुरुवार से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया


जींद , 4 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के सभी पांचों विधानसभाओं में आचार संहिता का पालन करवाना सुनिश्चित करें। अगर कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि सी.विजिल पर आने वाली सभी शिकायतों का 100 मिनट के निर्धारित समय से पहले समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन करें। विधानसभा चुनाव के दौरान बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए वाहनों पर पूरी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी इंटरस्टेट पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी निरंतर वाहनों की चैकिंग करें ताकि जिला में विधानसभा चुनाव के दौरान किसी अवैध शराब या नकदी सहित अन्य सामग्री का प्रयोग न हो पाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा के लिए पांच सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी चुनाव आयोग की हिदायतानुसार नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए की गई तैयारियों को दोबारा चैक कर लें। कहीं भी कोई चीज छूटनी नही चाहिए। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थान से 100 मीटर दूर एक पट्टी खिचवा दें और वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दें ताकि वहां से उम्मीदवार के साथ पांच से अधिक व्यक्ति नामांकन हाल में प्रवेश न कर पाएं। इसके अलावा नामांकन हाल में बैठने, पीने के पानी सहित कैमरों, दीवार घड़ी तथा विडियोग्राफर की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा के दौरान जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा था, उन क्षेत्रों में स्वीप अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित करें ताकि पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकें। सभी आरओ अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें ताकि इस बार विधानसभा में जिला का मतदान प्रतिशत प्रदेश में सबसे ज्यादा हो। उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। चुनाव आयोग की हिदायतानुसार विकलांग व 85 साल से अधिक आयु का मतदाता अपने घर से भी वोट डाल सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story