हिसार: भाजपा सरकार चुनाव अधिकारियों का वर्कर की तरह इस्तेमाल: इंदल

हिसार: भाजपा सरकार चुनाव अधिकारियों का वर्कर की तरह इस्तेमाल: इंदल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भाजपा सरकार चुनाव अधिकारियों का वर्कर की तरह इस्तेमाल: इंदल


लोकतंत्र बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सख्ती सराहनीय

हिसार, 7 फरवरी (हि.स.)। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने भाजपा सरकार की तानाशाही की निंदा की है। आरोप लगाया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा सरकार ने दबाव बनाकर पीठासीन अधिकारियों का पार्टी वर्कर की तरह इस्तेमाल किया है।

पार्टी नेता एडवोकेट बजरंग इंदल, संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव व प्रदीप यादव ने बुधवार को कहा कि मतगणना के दौरान लगे कैमरों से बीजेपी सरकार की धांधली जनता के सामने आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस चुनावी धांधली पर कड़ा संज्ञान लेकर इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। एडवोकेट इंदल ने कहा की देश में ज्यादातर संवैधानिक संस्थाओं पर बीजेपी-आरएसएस ने कब्जा जमा लिया है। भाजपा सरकार अपने फायदे के लिए लोकतंत्र का गला घोटने से नहीं चूक रही। ऐसे में लोकतंत्र को बचाने के लिए मेयर चुनाव नतीजों पर आई सुप्रीम कोर्ट की सख्ती सराहनीय है।

भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रहे चुनाव पीठासीन अधिकारियों पर केस दर्ज करने की सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से भविष्य में फिर से ऐसा कृत्य होने से रोक लग सकती है। इंदल ने कहा की एक तरफ तो बीजेपी पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं वाली पार्टी घोषित करती है वहीं दूसरी तरफ हर छोटे बड़े चुनावों में हार के डर से धडल्ले से धांधली करवा रही है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव ने साबित कर दिया है की बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए हर ओछे हथकंडे अपनाने से नही चूक रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story