हिसार: सरकार की वादाखिलाफी से आंदोलन में देश-प्रदेश को हो रहा करोड़ों का नुकसान: बजरंग गर्ग

हिसार: सरकार की वादाखिलाफी से आंदोलन में देश-प्रदेश को हो रहा करोड़ों का नुकसान: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सरकार की वादाखिलाफी से आंदोलन में देश-प्रदेश को हो रहा करोड़ों का नुकसान: बजरंग गर्ग


अपनी जिद छोड़कर किसानों से किए वादे अविलंब पूरे करे भाजपा सरकार

हिसार, 12 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा है कि केन्द्र सरकार को अपनी जिद छोड़कर किसानों से किए वादे अविलंब पूरे करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय हो रहा किसान आंदोलन पूरी तरह से सरकार की वादाखिलाफी के कारण हो रहा है और इससे देश व प्रदेश को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। वे सोमवार को व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं का हल करना चाहिए। सरकार ने पिछले आंदोलन के समय जो सारी मांगे मानी थी, उन्हें पूरा करना चाहिए। बार-बार देश व प्रदेश में आंदोलन होने से करोड़ों-अरबों का नुकसान हो रहा है जिसके लिए सरकार जिम्मेवार है। पिछले किसान आंदोलन में एमएसपी देने के लिए कमेटी बनाई थी मगर अभी तक कमेटी का कोई अता पता नहीं है। अगर सरकार की नियत ठीक होती तो वह किसानों से किए हुए वादे पूरे करती, मगर सरकार बार-बार आंदोलन कर देश व प्रदेश में आपसी भाइचारा खराब करने में लगी हुई है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि आज देश व प्रदेश में करोड़ों-अरबों रुपए का व्यापार व उद्योगों में नुकसान हो रहा है। एक राज्य से दूसरे राज्य के माल का आना जाना दो दिन से पूरी तरह से बंद है। सरकार ने दिल्ली पंजाब, हरियाणा, यूपी को पूरी तरह से सील किया हुआ है। जगह-जगह खाई खोद कर सीमेंट की दीवारें बनाकर, कीलों की प्लेटें व कंटीली लॉक लगाकर रास्ते रोके हुए हैं और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई हुई है जिसके कारण व्यापारी व उद्योगपतियों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की फसल एमएसपी पर खरीद करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story