रोहतक: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में करेगी पैरवी: नायब सैनी

रोहतक: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में करेगी पैरवी: नायब सैनी
WhatsApp Channel Join Now
रोहतक: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में करेगी पैरवी: नायब सैनी


आचार संहिता खत्म होते ही विकास के कामों की रफ्तार होगी तेज

रोहतक, 1 जून (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नौकरियों में सामाजिक और आर्थिक आधार पर पांच अंक देने के फैसले को हाईकोर्ट की डबल बेंच द्वारा रद्द किए जाने के बाद अब राज्य सरकार इसकी पैरवी सुप्रीम कोर्ट तक करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी। इससे पहले, हाईकोर्ट की सिंगल बेंच सरकार के इस फैसले की सराहना कर चुकी थी। वे शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने संगठन पदाधिकारियों की बैठक भी ली।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता खत्म होते ही प्रदेश में विकास के कामों की रफ्तार तेज होगी। सरकार आगामी रोड मैप तैयार कर चुकी हैं। डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा की जनता में जो विश्वास पैदा किया है, आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी को एक तरफा वोट करेगी। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के हित में अनेक बड़े फैसले लेने का काम किया है।

विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार के अल्पमत में होने के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 12 मार्च को विधानसभा में राज्य सरकार अपना बहुमत पास कर चुकी है और कांग्रेस के नेता सरकार के अल्पमत में होने का दुष्प्रचार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में राज्य विधानसभा के चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे।

दिल्ली सरकार को अपना सिस्टम करना चाहिए ठीक

दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा सरकार पर पर्याप्त पानी नहीं देने के आरोप पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि दिल्ली सरकार को अपना सिस्टम ठीक करना चाहिए। समझौते के तहत दिल्ली को जो पानी मिलना चाहिए, वह उपलब्ध करवाया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार की बजाय लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी गरीबों की चिंता नहीं की। गरीबों की चिंता करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। राज्य की डबल इंजन की सरकार ने किया है।

चुनाव में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ होगी कारवाई

लोकसभा में बोगस वोट पोलिंग के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ड्यूटी ड्यूटी होती है और जिस भी अधिकारी ने लोकसभा चुनाव में बोगस वोट करवाने में सहयोग किया है, उनके खिलाफ कड़ी कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने व्यवहार को ठीक करें। साथ ही लोगों की समस्याओं को पूरी प्राथमिकता से निपटाएं और जो अधिकारी लापरवाह है, उनके खिलाफ कडा संज्ञान लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story