पारदर्शी मतदान प्रक्रिया हमारे मजबूत लोकतंत्र की आत्मा : डा. रमेश आर्य

पारदर्शी मतदान प्रक्रिया हमारे मजबूत लोकतंत्र की आत्मा : डा. रमेश आर्य
WhatsApp Channel Join Now
पारदर्शी मतदान प्रक्रिया हमारे मजबूत लोकतंत्र की आत्मा : डा. रमेश आर्य


हमें जातिवाद, धर्म और भ्रष्टाचार के उधारे ज्ञान को देशहित में त्यागना होगा

हिसार, 4 मई (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में चुनावार्थ सचेतता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में चुनावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित मतदान को देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि पूरे विश्व में भारत सबसे बड़ा गणतंत्र लोकतांत्रिक देश है और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया हमारे मजबूत लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि हम सब कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के दौरान ईमानदार रहने के साथ-साथ ईमानदार दिखना भी जरूरी है। शत-प्रतिशत मतदान के लिए छात्राओं को शपथ दिलवाते हुए उन्होंने कहा कि जातिवाद, धर्म और भ्रष्टाचार के उधारे ज्ञान को त्याग कर शुद्धता, सात्विकता तथा पारदर्शिता के साथ देश हित में अच्छे व ईमानदार सांसदों का चुनाव ही हमारे देश को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाने का काम करेगा तथा इस पृथ्वी पर देश का नाम रोशन करेगा।

कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्राओं को पोस्टर बनाने का मौका भी दिया गया ताकि वे अपने विचारों और सुझावों को अभिव्यक्त कर सकें। इस अवसर पर डॉ. नूतन यादव, गगन, डॉ. सुमन बंसल सहित अनेक प्रोफेसर्स उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम छात्रों में चुनावों के प्रति जागरूकता में वृद्धि करने में सफल रहा। छात्राओं ने अपनी भागीदारी के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया और कार्यक्रम में योगदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story