फतेहाबाद: लाखों की चरस सहित एक काबू

फतेहाबाद: लाखों की चरस सहित एक काबू
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: लाखों की चरस सहित एक काबू


फतेहाबाद, 28 नवम्बर (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यूनिट इंचार्ज कपिल देव के नेतृत्व की संयुक्त टीम ने गांव गोरखपुर में 1 किलो 400 ग्राम चरस पकड़ी है। इस चरस की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान संजय कुमार उर्फ संजय बानिया के रूप में हुई है।

मंगलवार को ब्यूरो के डीएसपी राज सिंह व फतेहाबाद यूनिट प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि यूनिट की एक टीम नशा पड़ताल के लिए गोरखपुर के दहमन रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि गोरखपुर में स्कूल ड्रेस की दुकान चलाने वाला संजय नशीला पदार्थ चरस बेचने का काम करता है। उसकी दुकान से नशीला पदार्थ अभी बरामद हो सकता है। इसके बाद इंचार्ज कपिल देव ने टीम गठित करके नशा तस्कर को काबू करने की रणनीति बनाई।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गोरखपुर में स्कूल ड्रेस दुकान के अंदर काउंटर की तलाशी ली गई। हालांकि पुलिस ने पहले दुकान में नशा होने से संबंधित दुकानदार को नोटिस दिया। पुलिस टीम ने दुकान में जांच पड़ताल की तो एक पॉलिथीन में चरस बरामद हो गई। पुलिस ने उपरोक्त चरस का वजन किया तो एक किलो 400 ग्राम हुआ। दुकानदार संजय कुमार उर्फ संजय बनिया को हिरासत में लेकर पुलिस ने चरस के मुख्य सप्लायर तक पहुंचाने की कार्रवाई तेज कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story