हांसी की छात्रा ने पिस्ते के छिलके पर बनाया गणेश जी की सबसे छोटा चित्र
इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज, स्कूल ने किया सम्मानित
हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। हांसी के श्री काली देवी विद्या मंदिर की छात्रा हर्षिता मलिक ने मात्र 11 मिनट में पिस्ते के छिलके पर भगवान गणेश जी की सबसे छोटी मूर्ति बनाई है। हर्षिता ने एक सेंटीमीटर गुणा एक सेंटीमीटर में यह चित्र बनाकर सोलो कैटेगरी में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।
इस अद्भुत उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्या गीता मेहता ने शुक्रवार को हर्षिता मलिक को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह कृति विद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है जिससे कि वह भी अपने रुचि के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित हो। हर्षिता की कलात्मक प्राप्ति हमारे विद्यालय समुदाय में रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रतिष्ठित करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।