जींद :भिंडरावाला, अमृतपाल व दीप सिद्धू के पोस्टर दिल्ली कूच काे बढ़े युवा
जींद, 16 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली कूच पर अड़े पंजाब के किसानों को दातासिंह वाला बार्डर को सील कर पैरामिल्ट्री फोर्स ने पिछले चार दिनों से रोका हुआ है। पंजाब की तरफ किसानों डेरा डाला हुआ है। दो दिन तक फोर्स तथा किसानों के बीच खूब खींचतान हुई। आसू गैस के गोले दागे गए तो वाटर कैनन से पानी की बौछार भी होती रही। प्लास्टिक की गोलियां भी चली।
शुक्रवार दोपहर बाद फिर युवा उग्र हो गए ओर नारेबाजी करते टै्रक्टरों के साथ आगे बढऩे लगे। मुस्तैद पैरा मिल्ट्री फोर्स ने उन्हें रोक लिया। बार्डर से लगभग पचास मीटर पर युवा किसान रूक गए और नारेबाजी करने लगे। कुछ युवकों ने खेतों के रास्ते भी आगे बढऩे की कोशिश की। वहीं दाता सिंह वाला बॉर्डर पर शुक्रवार को महाराजा रणजीत सिंह के समय के खालसा राज के झंडे को युवाओं ने उठाया। हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सीमा के तौर पर लगाई गई तार को पार कर आगे बढ़ गए। हालांकि रविवार तक कोई मूवमेंट न करने तथा शांति बनाए रखने की बात कही जा रही थी लेकिन भिंडरावाला, अमृतपाल व दीप सिद्धू के फोटो लगे पोस्टर लेकर आगे बढ़ रहे युवकों ने हालातों को तनावपूर्ण बना दिया। इस बुजुर्ग किसानों ने समझाने की कोशिश की लेकिन युवा नारेबाजी करते हुए फोटो लगे बैनर के साथ आगे बढ़ गए।
फोर्स ने धैर्य तथा संयम बनाए रखा और ना आंसू गैस के गोले दागे और ना ही वाटर कैनन का प्रयोग किया। हालांकि उकसाने की कोशिश भी की गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी लगातार हालातो पर नजर बनाए रहे। पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दातासिंह वाला बार्डर पर लगातार चौकसी जारी है। हालातों कर कड़ी नजर रखी जा रही है। हालांकि दो दिनों से शाति बनी हुई है। पंजाब की तरफ जाने वाला मुख्य मार्ग को एक सप्ताह पहले बंद कर दिया गया था। बार्डर को छावनी मे तबदील किया गया है। किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए एडीजीपी समेत बड़े अधिकारी दाता सिंह वाला बोर्डर पर डेरा डाले हुए हैं और हालातों पर नजर बनाए हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।