पलवल: दुकान में फंदा लगाकर दुकानदार ने किया सुसाइड, परिवार सदमे में

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 14 अप्रैल (हि.स.)। पलवल के गुलावद गांव में साेमवार काे एक मिठाई दुकानदार ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। दुकान मालिक देर रात घर नहीं लौटा तो परिजन दुकान पहुंचे। घर वालों को दुकानदार फंदे पर लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है।

प्रवीण के भाई कृष्ण ने चांदहट थाना पुलिस को बताया कि उनका भाई गांव में मिठाई और किराना की दुकान चलाता था। बीती रात प्रवीण रोज की तरह दुकान गया। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजन दुकान पहुंचे। वहां प्रवीण का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। चांदहट थाना के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परिजन सदमे में हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि प्रवीण ने यह कदम क्यों उठाया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub