जींद: खेत के डेरे से किसानों ने भैंस चोरी करते हुए दो चोर पकड़े, दो फरार

जींद: खेत के डेरे से किसानों ने भैंस चोरी करते हुए दो चोर पकड़े, दो फरार
WhatsApp Channel Join Now
जींद: खेत के डेरे से किसानों ने भैंस चोरी करते हुए दो चोर पकड़े, दो फरार


जींद, 30 जनवरी (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के गांव धर्मगढ़ बोहली के खेतों के डेरे पर सोमवार की देर रात पशु चोर गिरोह द्वार डेरे पर बंधे पशुओं को चोरी करने का मामला सामने आया है। गनीमत तो यह रही कि डेरे के मालिक किसान को किसी पड़ोसी किसान ने सूचित कर दिया। सूचना पाकर किसान मौके पर पहुंचे गए और दो लोगों को टैंपू व बाईक सहित काबू कर लिया। जब डेरे के अंदर कमरे में जाकर देखा तो वहां पर तैनात नौकर को चोरों ने हाथ-पैर बांध कर खाट पर डाल कर उसके मुंह पर रजाई डाली हुई थी।

किसानों ने रस्सी खोलकर नौकर को बंधन से मुक्त किया। मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को किसानों ने दोनों आरोपियों को सौंप दिया। पकड़े गए दोनों आरोपितों की पहचान परमजीत उर्फ पम्मा निवासी मलिकपुर व नीतू निवासी कमहेड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव धर्मगढ़ बोहली का किसान सतनाम सिंह अपने खेत के डेरे पर पशुओं को सही प्रकार से बंधवाकर डेरे पर रह रहे नौकर पेशकार यादव को सौंप कर अपने सफीदों स्थित घर पर आकर सो गया था।

रात को करीब 10 बजे उसके पड़ौसी किसान ने फोन करके सूचना दी कि उसके डेरे पर एक टैंपू खड़ा है और कुछ व्यक्ति चहलकदमी करते हुए दिखाई पड़ रहे है। सूचना पाकर किसान सतनाम सिंह आननफानन में अन्य किसानों को साथ लेकर डेरे पर पहुंचा तो देखा कि वहां पर एक टैंपू खड़ा था और उसमें एक भैंस व कटड़ी लदी हुई थी। किसानों ने फौरी तौर पर वहां से दो लोगों को काबू किया और दो लोग मौका लगाकर फरार होने में कामयाब हो गए।

सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि रात में उन्हे सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंपू को बरामद कर लिया था। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story