जींद : सीएम फ्लाइंग ने सैंथली के डीबीएम इंटरनेशल स्कूल में मारा छापा
जींद, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उडनदस्ते जींद, कैथल की संयुक्त टीम ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी को साथ लेकर गांव सैंथली के डीबीएम इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री उडनदस्ता निरीक्षक राजदीप सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार मौजूद रहे।
विद्यालय पहुंच कर विद्यालय में उपस्थित प्राचार्य संतोष को साथ लेकर पूरे विद्यालय का निरिक्षण किया गया। स्कूल के पास कक्षा आठ तक की मान्यता थी। विद्यालय में कुल 12 कर्मचारी हैं, जिनमें से मौके पर 11 उपस्थित पाए गए। वहीं विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 194 है, लेकिन मौके पर 171 छात्र ही उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में कुल 11 कमरे थे। मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम को स्कूल में निरीक्षण के दौरान कमियां भी मिली। विद्यालय के पास कक्षा आठ तक की स्थायी मान्यता है, लेकिन विद्यालय में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की कक्षा लगाई जा रही थी। जिसकी विद्यालय के पास कोई मान्यता नहीं थी।
वहीं विद्यालय से फीस का विवरण मांगा गया तो वह विवरण विद्यालय द्वारा उपलब्ध नहीं करवाया गया। उसके बाद विद्यालय से यू-डिस का रिकार्ड मांगा गया तो वह भी नहीं मिला। औचक निरीक्षक के दौरान स्कूल में पाई गई इन कमियों की रिपोर्ट तैयार करके जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजी जाएगी। आगे जो भी कार्यवाही होगी वह अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।