यमुनानगर: स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल की तबियत बिगड़ी
-विकसित भारत जन संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी तबीयत
-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल की तबियत ठीक, इलाज जारी
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फोन पर जाना हाल
यमुनानगर, 10 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के जन संवाद के दौरान खंड प्रताप नगर के नाग्गल पट्टी गांव में रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री कंवरपाल की तबियत अचानक से बिगड गई। उन्हें आनन-फानन में प्रतापनगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। फिर वहां से उन्हें एंबुलेंस में यमुनानगर के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है और इलाज जारी है।
जिला मुख्य सिविल सर्जन डॉक्टर मंजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आज प्रतापनगर में एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल की तबियत बिगड़ गई थी। अधिक भागदौड़ और आराम ना मिलने के कारण यह सब हुआ है। अब उनकी हालत ठीक है। और उन्हें हार्ट से संबंधित कोई दिक्कत नहीं हुई है। उनके कुछ टेस्ट की जांच किए जाने के बाद शाम तक छुट्टी देकर आराम करने की सलाह दी जा सकती है। फिलहाल उनकी तबियत ठीक है। उन्होंने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फोन पर स्कूल शिक्षा मंत्री से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना। मुख्य सिविल सर्जन डॉक्टर मंजीत सिंह ने माना कि 200 बेड के बने नए सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की कमी है। जिस कारण से मंत्री को निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया। ।
हिन्दुस्थान समाचार /अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।