हिसार: केवल कागजों तक रह गई पीएमश्री स्कूल की योजनाएं: संपत सिंह
हिसार, 24 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा है कि पीएमश्री स्कूल की घोषणा केवल कागजों में है। हरियाणा में अब तक एक भी पीएमश्री स्कूल को मान्यता नहीं मिली है। सरकार ने इन स्कूलों को अभी तक न तो कोई स्पेशल बजट दिया है जिसकी वजह से अब तक किसी भी स्कूल को सीबीएससी से मान्यता नहीं मिली है। वे बुधवार को कांग्रेस के हर घर कांग्रेस-घर-घर कांग्रेस अभियान के तहत नलवा हलके के गांवों में अभियान चला रहे थे।
उन्होंने रावलवास खुर्द, रावलवास कलां, धीरणवास, न्योली कलां, टोकस, पातन, दाहिमा, बुरे, बाड्या ब्राह्मणान व सरसाना गांव में यह अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि पीएमश्री स्कूल की योजना की घोषणा 2022 में की गई थी। हर स्कूल में विकास कार्य के लिए 50 लाख रुपये की एकमुश्त किस्त मिलनी थी। बजट न आने से स्कूल में विकास कार्य नहीं हो पाए।
उन्होंने कहा कि पीएमश्री स्कूलों के लिए केन्द्र सरकार ने तो अपना बजट जारी कर दिया परंतु हरियाणा सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से इन स्कूलों को कोई बजट जारी नहीं किया गया जिसकी वजह से काम सिरे नहीं चढ़ सका। केवल घोषणाएं बार-बार की जा रही है परंतु धरातल पर कुछ नहीं है। इसी तरह बीते वर्ष और चालू वर्ष में सरकार ने 4000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट स्कूल बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए भी किसी भी आंगनवाड़ी केन्द्र को कोई बजट नहीं दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।