फतेहाबाद: सेम समस्या को लेकर सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय पर जड़ा ताला

फतेहाबाद: सेम समस्या को लेकर सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय पर जड़ा ताला
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सेम समस्या को लेकर सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय पर जड़ा ताला


फतेहाबाद: सेम समस्या को लेकर सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय पर जड़ा ताला


-अनशन पर बैठे युवकों की तबीयत बिगड़ी

फतेहाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले में सेम समस्या के समाधान की मांग को लेकर पिछले दो महीनों से भट्टूकलां के उपतहसील कार्यालय के बाहर भूमि सुधार आंदोलन के बैनर तले धरना दे रहे किसानों ने बुधवार को भी धरना जारी रखा। उप-तहसील कार्यालय पर जड़े ताले को किसानों ने नहीं खोला।

आंदोलन के दौरान कुछ दिनों से अनशन पर बैठे दो युवकों की हालत मंगलवार देर रात बिगड़ गई। इस पर उन्हें पहले भट्टू के अस्पताल ले जाया गया वहां से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होते देख बुधवार को दोनों युवकों को फिर धरना स्थल पर लाया गया और यहां किसानों ने बुधवार को दोपहर जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। वहीं किसानों के आंदोलन के समर्थन में भट्टू क्षेत्र के सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया। हालांकि 10 मिनट बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सरपंचों को समझाकर ताला खुलवा दिया।

बता दें कि भट्टू उप तहसील कार्यालय के बाहर सेम समस्या के स्थाई समाधान को लेकर पिछले 65 दिनों से किसानों का धरना जारी है। विगत दिनों दो युवा भी यहां अनशन पर बैठ गए थे। आंदोलन के समर्थन में भट्टू के दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद करके भट्टू मण्उी में प्रदर्शन भी किया था। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता कमल बिसला ने कहा कि यह समस्या इतनी जटिल है कि आज पूरा भट्टू इसके खिलाफ एकजुट हो गया है। व्यापारी, किसान, ग्रामीण, महिलाएं सभी इस समस्या को लेकर जागरूक हैं और सभी को पता है कि आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र को सेम निगल सकती है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आंदोलन चल रहा है, उपतहसील को भी 15 दिन से ताला जड़ा हुआ है। फिर भी सरकार के नुमाइंदों या प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई हल नहीं निकाला जा रहा। किसान इस कडक़ड़ाती ठंड में सेम की समस्या को लेकर धरने पर डटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को यहां एक महापंचायत का आयोजन होगा। जिसमें राजस्थान से भादरा के पूर्व विधायक बलवान सिंह पूनिया, किसान नेता रवि आजाद, मनदीप नथवान सहित अनेक किसान नेता इस महापंचायत में भाग लेंगे और कोई कड़ा फैसला सरकार के खिलाफ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story