हिसार : खांडाखेड़ी में मकान की छत गिरी, परिजन बाल बाल बचे
हिसार, 19 अगस्त (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के गांव खांडाखेड़ी में एक मकान की अचानक से छत गिर गई। मकान के अंदर सो रहे परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। छत गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजा की गुहार लगाई है।
खांडाखेड़ी निवासी सरोज बाला ने बताया कि उसके पति सतीश की मौत हो चुकी है। उसके दो लड़के हैं। बड़ी मुश्किल से घर की रोजी-रोटी चलती है। दो दिन पहले बारिश हुई थी घर की छत बारिश के कारण रविवार की रात को अचानक से गिर गई। वह अपने बेटों के साथ गर्मी से बचाव करने के लिए बरामदे में सोए हुए थे। अगर कमरे के अंदर होते तो बड़ा हादसा हो जाता। मकान की छत की गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी वहां पर आ गए और उनकी मदद से घर का कुछ जरूरी सामान बाहर निकाला। गैस सिलेंडर व चूल्हा भी छत गिरने के कारण मिट्टी में ही दब गया। पूरे परिवार ने पड़ोसियों के घर खाना खाकर पेट भरा। सरकार व प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि हमारी सहायता करके उचित मुआवजा देने का काम करें ताकि वो अपने बच्चों के सिर पर छत लगा सकूं। इस बारिश के मौसम में हमारे सिर से छत छीन गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।