हिसार: लोकतंत्र में युवा मतदाताओं की भूमिका काफी अहम: भव्य बिश्नोई
हिसार, 25 जनवरी (हि.स.)। आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि लोकतंत्र में युवा मतदाताओं की भूमिका काफी अहम एवं निर्णायक होती है। जब तक प्रत्येक वोटर अपने संवैधानिक अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों का प्रयोग सजगतापूर्वक नहीं करेगा तब तक किसी भी लोकतांत्रिक प्रणाली वाले राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। मतदाता ही प्रजातंत्र का प्राण होता है, जिसका जागरूक रहना बहुत जरूरी है। वे गुरुवार को आदमपुर में नव मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है। उन्हीं पर पूरे देश की तस्वीर और तकदीर दोनों निर्भर करते हैं। जाति-पाति, लोभ-लालच, भय से ऊपर उठकर आप अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करते हुए प्रजातंत्र के नींव को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि 2024 में पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को समझने और उनके साथ तालमेल बैठाने का दूरदर्शी नजरिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाया है और नमो नवमतदाता अभियान की शुरूआत की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।