गुरुग्राम नगर निगम ने कादरपुर बांध पर बने अवैध रास्ते को बंद किया

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम नगर निगम ने कादरपुर बांध पर बने अवैध रास्ते को बंद किया


नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

गुरुग्राम, 20 अप्रैल (हि.स.)। कादरपुर बांध पर अवैध रूप से बनाए गए रास्ते को नगर निगम की जोन चार की इनफोर्समेंट टीम ने रविवार को बंद कर दिया। यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर की गई। जिसके तहत टीम ने न सिर्फ अवैध रास्ता बंद किया, बल्कि आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण को भी हटाया।

निगम की टीम ने बांध की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया है, जिससे क्षेत्र की जल प्रबंधन व्यवस्था बेहतर हो सके। निगम अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सार्वजनिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सख्ती बरती जाएगी। नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से इस अवैध रास्ते और अतिक्रमण से परेशान थे।

इफ्को चौक पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान

रविवार को इफ्को चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। अतिरिक्त निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक को स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए हर 50 मीटर पर कूड़ेदान रखने की हिदायत दी। अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने इफ्को चौक पर लगे अवैध होर्डिंग्स और सड़क किनारे अतिक्रमण कर खड़ी रेहड़ियों को हटाने के भी निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story