झज्जर जिले की 25 कॉलोनियां नियमित होने से लाखों लोगों को होगा फायदा

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर जिले की 25 कॉलोनियां नियमित होने से लाखों लोगों को होगा फायदा


-मुख्यमंत्री की घोषणा पर यहां के निवासियों ने जताई खुशी

-वैध होने वाली कॉलोनियों में अधिकतर गांवों के आसपास

झज्जर, 18 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा नियमित की गई जिले की 25 कॉलोनियों में घर बनाकर रह रहे लाखों लोगों को नगर परिषद सीमा से बाहर होने के बावजूद कई तरह का फायदा मिलेगा। अब इन लोगों को अपने घरोंदों पर लटक रही प्रशासन के पीले पंजे की तलवार का डर नहीं रहा। मूलभूत सुविधाएं भी मिलेंगी।

गत गुरुवार को मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जिन 450 कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की है, उनमें बहादुरगढ़ क्षेत्र की 13 और झज्जर बादली व बेरी क्षेत्र की 12 कॉलोनी शामिल हैं। ये अधिकतर कॉलोनी गांवों के आसपास विकसित हुई हैं। अब इन कालोनियों के वैध होने से यहां सरकार की ओर से बुनियादी सुविधाएं दी जा सकेंगी। इससे इन कालोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। इन कॉलोनियों के मकान या भूखंड मालिकों को अविकसित क्षेत्र के लिए कलेक्टर रेट पर आठ प्रतिशित और विकसित क्षेत्र पर पांच प्रतिशत विकास शुल्क अवश्य देना होगा। यह विकास शुल्क नक्शा पास कराते समय, खरीद या बिक्री आदि के समय देना होगा।

नगर परिषद बहादुरगढ़ की सीमा से बाहर बसी जो 13 बस्तियां नियमित की गई हैं उनमें कानोन्दा गांव कीकालोनी-2, 3 व 4, एमडी कॉलेज के पास कुबेर कॉलोनी, जाखौदा गांव में प्रवेश द्वार के पास, जाखौदा कॉलोनी-2, ईस्सरहेड़ी के सरकारी स्कूल के पीछे वाली कॅालोनी, खैरपुर गांव के पास की कॉलोनी, केएलजे हाइट्स के साथ लगती कॉलोनी, मुकुंदपुर के पास कॉलोनी, शिव मंदिर कॉलोनी लोवा कलां, ट्रिनिटी स्कूल के पीछे वाली कालोनी-1 व 2 और आसौदा टोडराण की पालम विहार कॉलोनी शामिल हैं।

अपनी कॉलोनी नियमित होने से यहां रहने वाले लोग बहुत खुश हैं। कानोन्दा कॉलोनी के निवासी सुरेश, कान्ता व बिमला ने कहा कि उन्होंने अपनी जीवनभर की कमाई से यहां घर बनाया, लेकिन गलियां कच्ची हैं। अब मुख्यमंत्री मनोहर मनोहर लाल की घोषणा से उन्हें बहुत खुशी हुई है। अब गलियां पक्की हो जाएंगी और पीने का पानी भी घर तक पहुंचेगा। झज्जर जिला नगर योजनाकार जेपी खासा ने कहा कि राज्य सरकार ने जिले की कुल 25 कॉलोनियों को नियमित किया है। इनमें 13 कॉलोनी बहादुरगढ़ इलाके की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

Share this story