फतेहाबाद: दो मामलों में एससी-एसटी एक्ट हटाने की होगी जांच, कमेटी का गठन

फतेहाबाद: दो मामलों में एससी-एसटी एक्ट हटाने की होगी जांच, कमेटी का गठन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: दो मामलों में एससी-एसटी एक्ट हटाने की होगी जांच, कमेटी का गठन


कल्याण विभाग ने 16 मामलों में पीडि़तों को उपलब्ध करवाई 24 लाख 62 हजार रुपये की सहायता

फतेहाबाद, 29 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस द्वारा दो मामलों में एससी-एसटी एक्ट हटाने पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में दो गैर सरकारी सदस्यों को शामिल करते हुए एडीसी डॉ. बह्मजीत सिंह रांगी ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामलों की एक सप्ताह के अंदर-अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट एडीसी कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।

एडीसी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी तथा जिला स्तरीय मैनवल सैक्वंजिंग सतर्कता कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एडीसी ने अधिकारियों से एजेंडा पर विस्तृत चर्चा करते हुए रिपोर्ट प्राप्त की। बैठक में कुल 16 एजेंडों पर गहनता से विचार विमर्श करते हुए पीडि़त व्यक्तियों को उपलब्ध करवाई गई आर्थिक सहायता की जानकारी दी गई। एडीसी डॉ. रांगी ने कहा कि किसी भी मामले में पीडि़त व्यक्तियों को समय पर न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने जिला कल्याण विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीडि़त व्यक्तियों को समय पर आर्थिक मदद देना सुनिश्चित करें। इस कार्य में देरी ना करें। एडीसी ने यह भी निर्देश दिए कि पीडि़त व्यक्तियों को न्याय दिलवाने में अधिकारी तत्परता दिखाए। बैठक में मामलों की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. रांगी ने एसडीएम फतेहाबाद की अध्यक्षता में पुलिस द्वारा दो मामलों में एससी-एसटी एक्ट हटाने पर एक जांच कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में दो गैर सरकारी सदस्यों को शामिल करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामलों की एक सप्ताह के अंदर-अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट एडीसी कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।

बैठक में जिला कल्याण अधिकारी एवं कमेटी के सदस्य सचिव लालचंद डूडी ने एडीसी डॉ. रांगी को अवगत कराया कि विभाग द्वारा अब तक लंबित 16 मामलों में पीडि़त व्यक्तियों को 24 लाख 62 हजार 500 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी लालचंद डूडी, डीएसपी जयपाल, कार्यकारी अभियंता सतीश देसवाल, डीएसओ ओम प्रकाश इंदौरा, गैर सरकारी सदस्य दर्शन सिंह, बिट्टू रोज, नरेंद्र लूणा, सुशील कुमार, मलकीत सिंह, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story