फतेहाबाद: बिजली कनेक्शन के लिए ढाणियों में अब 3 किमी तक दायरा बढ़ा
फतेहाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गुरुवार को टोहाना में डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब ढाणियों में 1 किलोमीटर के दायरे को बढ़ाते हुए 3 किलोमीटर तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
पंचायत मंत्री ने कहा कि ढाणियों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए एक किलोमीटर का दायरा होने से नागरिकों को परेशानी आ रही थी। उन्होंने इस परेशानी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा, जिस पर मुख्यमंत्री ने ढाणियों में 3 किलोमीटर का दायरा बढ़ाने का काम किया। उन्होंने ढाणियों में 3 किलोमीटर का दायरा बढ़ाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिस पर त्वरित कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड और गांव में जाकर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिजली की जो हाई टेंशन तारें घरों के ऊपर से निकल रही हैं, उनको हटाया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली के जो भी पोल सड़क व रास्तों के बीच में है, उनको हटा कर व्यवस्थित तरीके से लगाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को कोई परेशानी न हो।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।