सोनीपत: जनता सच्चाई को समझने लगी है, सत्ता परिवर्तन होगा: सतपाल ब्रह्माचारी
सोनीपत, 12 मई (हि.स.)। लोकसभा सोनीपत से कांग्रेस के उम्मीदवार पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा है कि जनता सच्चई समझने लगी है इसलिए सत्ता परिवर्तन होगा। वे रविवार को सोनीपत में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।
ब्रह्मचारी जी ने भाजपा के उम्मीदवार बडौली को जीत का आशीर्वाद देने के बयान पर कहा कि संत का स्वभाव है आशीर्वाद देना, हम तो यही कहेंगे कि वो सदा स्वस्थ रहें। आशीर्वाद जब दिया हम चुनाव के मैदान में नहीं थे, इसलिए वो मेरा संत धर्म था। अब चुनाव मैदान में हूं तो यह मेरा कर्म करने का धर्म है। चुनाव में फैसला जनता अपने वोट देकर करेगी।
उन्होंने जनसभाओं में वोटों की अपील की। धानक बस्ती, कोट मोहल्ला, जटवाड़ा, ईदगाह, बन्देपुर, बैंयापुर ख़ुर्द,आदर्श नगर, कालूपुर, क़बीरपुर, न्यू कालोनी, ऋषिकुंज कालोनी देवड़ू रोड़ और शास्त्री कालोनी में समर्थन की अपील की साथ ही कहा कि आप से मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से अभिभूत हैं। खरख़ौदा विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को ख़त्म करना चाहती है, लेकिन जनता उनकी इस जन विरोधी सोच को कामयाब नहीं होने देगी और अबकी बार सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।
सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि देश और प्रदेश से भाजपा सरकार की विदाई अबकी बार तय है। भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। नगर निगम मेयर निखिल मदान ने कहा कि उनके द्वारा करवाये गये विकास कार्यों पर जनता मुहर लगाएगी और कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी को विजयी बनायेगी।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र छिकारा, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, पार्षद सूर्या दहिया, संजय बड़वासनिया, प्रशान्त शर्मा एडवोकेट, राजेंद्र जांगड़ा, महावीर जांगड़ा, प्रोमिला मलिक आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।