हिसार: जनता की सुध लेने की बजाय गृह मंत्री को खुश करने में जुटे मुख्यमंत्री: लाल बहादुर खोवाल
गृह मंत्री व मुख्यमंत्री की आपसी खींचतान का खामियाजा भुगत रही जनता
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जनता की समस्याओं का समाधान करने की अपेक्षा गृह मंत्री अनिल विज को खुश करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज के बीच खींचतान जगजाहिर है। यही कारण है कि गृह मंत्री अपने विभाग के काम भी गंभीरता से नहीं करते हैं। एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज व स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर के बीच कई महीनों से जारी विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री व स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर के बीच चल रहे विवाद के कारण मुख्यमंत्री को डॉ. सोनिया त्रिखा को स्वास्थ्य विभाग से हरियाणा लोक सेवा आयोग में स्थानांतरित करना पड़ रहा है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि काफी समय से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज डॉ. सोनिया त्रिखा को महानिदेशक पद से हटवाने के लिए अड़े हुए थे। दरअसल मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के बीच चौधर की इस जंग के चलते जनता पिस रही है। गरीब, मजदूर, व्यापारी व नौकरीपेशा सहित तमाम वर्ग सरकार के आपसी कलह व जनविरोधी नीतियों से काफी परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य व हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी विभिन्न मंचों से सरकार में आपसी अनबन को जनता के सामने ला चुकी हैं। कुमारी सैलजा ने सरकार को आगाह भी किया है कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं और विभाग की लापरवाही के चलते डेंगू से मरने वालों की संख्या ने पांच साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आगाह करने के बावजूद सरकार इस दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।