जनता पहचान चुकी भाजपा की नीति व नीयत, दिनोंदिन गिर रहा ग्राफ : नैना चौटाला

जनता पहचान चुकी भाजपा की नीति व नीयत, दिनोंदिन गिर रहा ग्राफ : नैना चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
जनता पहचान चुकी भाजपा की नीति व नीयत, दिनोंदिन गिर रहा ग्राफ : नैना चौटाला


कांग्रेसियों को टांग खिंचाई से नहीं फुर्सत, हर कोई बता रहा अपने को बड़ा नेता

हिसार, 4 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र में ही नहीं, पूरे हरियाणा में कांग्रेसियों की टांग खिंचाई की आदत जगजाहिर है। हर कांग्रेस का नेता एक दूसरे को अंडरवेट और खुद को हैवीवेट बताने में लगा रहता है।

यह बात हिसार लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कही। वे शनिवार को मील गेट क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की आपसी फूट के चलते पहले तो टिकटों के वितरण में इतनी देरी हुई और टिकट वितरण के बाद भी कांग्रेस में नेताओं के बीच आपसी फूट का सिलसिला और तेज हो गया है। यही कारण कांग्रेस को ले डूबेगा।

भाजपा पर हमला बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर बीजेपी के नेताओं का खुद का भ्रम भी टूटने लगा है। हिसार लोकसभा से लेकर पूरे हरियाणा में दिनों-दिन बीजेपी का ग्राफ गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की नीयत और नीति को जान चुकी है। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता ने पिछली बार 2019 में भाजपा प्रत्याशी को हिसार लोकसभा से जीता कर भेजा था और उन्होंने मोदी के नाम पर हिसार की जनता से वोट मांगे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story