हिसार: आदमपुर की जनता ने सदैव दिया हमारे परिवार का साथ: रणजीत सिंह

हिसार: आदमपुर की जनता ने सदैव दिया हमारे परिवार का साथ: रणजीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: आदमपुर की जनता ने सदैव दिया हमारे परिवार का साथ: रणजीत सिंह


भाजपा उम्मीदवार चौटाला व सांसद सुमेधानंद ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

हिसार, 3 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा है कि आदमपुर की जनता उनके घर व परिवार का हिस्सा है। आदमपुर से हमारा पुराना नाता रहा है और यहां की जनता ने सदैव हमारा साथ दिया है। वे शुक्रवार को गोपीराम धर्मशाला स्थित आदमपुर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीदवारी के बाद से ही कार्यकर्ताओं व आम जनता में उत्साह है। गत दिवस हुई विजय संकल्प रैली के बाद माहौल और परिवर्तित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार का यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा 10 वर्षों के दौरान देशहित में किए गए कार्यों पर मुहर होगा। केन्द्र सरकार ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर अनेक ऐसे कार्य किए हैं, जो वर्षों से लंबित थे। इसके अलावा केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए नीतियां बनाई है, जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। ऐसे में उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता मोदी सरकार के कार्यों पर मुहर लगाते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के संकल्प को पूरा करेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि हिसार जिले से उनका पुराना नाता रहा है। इसी नाते वे यहां पर वोटों की अपील करने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजय देश को विकसित करने का है जबकि विपक्ष का कोई विजन नहीं है। विपक्ष केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाने की लड़ाई लड़ रहा है। भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र, जयसिंह बिश्नोई, पवन खारिया, मुनीश ऐलावादी सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story