हिसार : मांगों का समाधान होने तक लघु सचिवालय के समक्ष जारी रहेगा धरना

हिसार : मांगों का समाधान होने तक लघु सचिवालय के समक्ष जारी रहेगा धरना
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मांगों का समाधान होने तक लघु सचिवालय के समक्ष जारी रहेगा धरना


20 को किसान मजदूर महापंचायत करके बनाई जाएगी आगामी रणनीति

हिसार, 13 जून (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा नेताओं ने ऐलान किया है कि जब तक सभी मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक लघु सचिवालय के समक्ष धरना जारी रहेगा। इसके साथ ही संयुक्त मोर्चा हिसार ने 20 जून को लघु सचिवालय स्थित धरनास्थल पर किसान-मजदूर महापंचायत करके बड़ा फैसला लेने का फैसला किया है।

इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक गुरुवार को किसान विश्राम गृह में हुई जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता शमशेर नंबरदार व रणबीर मलिक ने की जबकि संचालन सरदानंद राजली ने किया। बैठक में मांग उठाई गई कि चुनाव में किसानों के शांतिपूर्ण सवाल पूछने के अभियान के तहत जिन किसान-मजदूरों पर केस दर्ज हुए वो रद्द किए जाएं, 6 तारीख को नामांकन के बाद दिग्विजय चौटाला ने किसानों के साथ बदतमीजी गुंडागर्दी और अभद्र इशारे किए उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, उस पर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा बीमा क्लेम, खराब फसलों का मुआवज़ा सहित तमाम मांगों का अभी तक पूर्ण रूप से समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में किसान मोर्चा 20 जून को महापंचायत करके आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करेगा।

उधर, लघु सचिवालय के समक्ष चल रहे धरने पर करतार सिवाच, संदीप सिवाच, राजीव मलिक, सोमबीर चौधरीवास, दिलबाग सिंह हुड्डा, हर्षदीप गिल, सुरेंद्र मान, बलराज मलिक, जसबीर सूरा, सूबेसिहं बूरा, देवेंद्र लौरा, दशरथ मलिक, कुलदीप खरड़, कैलास मलिक, जोगिंद्र माईयड़, धर्मपाल बहबलपुर, शमशेर लाडवा, कृष्ण पाली, संजय डाया, शमशेर भेरिया, ललित, राजसिहं धालीवाल, सोमबीर भगाना, प्रह्लाद सुंडावास, जयसिंह,बलवान, मामन स्याहड़वा, सतीश गुराना, सुधीर सिंघवा व कृष्ण देपल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story