अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पंडित सुभाष चंद्र घोष झज्जर में देंगे प्रस्तुति
- संस्कारम स्कूल खातीवास के सभागार में शाम चार बजे आयोजित होगा कार्यक्रम
झज्जर, 28 फरवरी (हि.स.)। आगामी एक मार्च को जिले के गांव खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस संगीत कार्यक्रम का आयोजन सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस मौके पर संगीत सभा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पंडित सुभाष चंद्र घोष शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देते हुए अपने वाद्य पर नव स्वर रागिनी की धुन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उनके साथ तबला वादक रजनीश धीमान, सुरेश शर्मा व अक्षय कौशल भी अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे। डीआईपीआरओ कहा कि शास्त्रीय संगीत देश की समृद्ध संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आजादी के अमृत महोत्सव के काल में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर विधा व हर क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा और जिला प्रशासन द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।