फरीदाबाद: समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं  का हो रहा तुरंत निवारण : विक्रम सिंह

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं  का हो रहा तुरंत निवारण : विक्रम सिंह


47 शिकायतों में से 12 शिकायतों का मौके पर ही हुआ निपटारा

फरीदाबाद, 6 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जनता की शिकायतों के समाधान के लिए ‘समाधान शिविर’ के रूप में नई पहल की है। सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से जिला में समाधान शिविर लगाकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को समाधान शिविर में 47 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 12 शिकायतों पर मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी गई। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शिकायत पर पूरा फोकस किया जा रहा है व तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। पूरा प्रशासन बेहतर तालमेल बनाकर कार्य कर रहा है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली, पेयजल, स्वामित्व रजिस्ट्री सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी गईं। आमजन अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं। इस अवसर पर डीसीपी उषा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, रेवेन्यू से जितेंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज़ खान, जिला कल्याण अधिकारी ममता शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story