हिसार: वाटर कूलर की टूंटी टूटने पर प्रिंसिपल ने बच्चे को बुरी तरह से पीटा
बच्चा अस्पताल में भर्ती, प्रिंसिपल ने बताया बच्चों का आपसी झगड़ा
हिसार, 28 मई (हि.स.)। मंगलवार को हांसी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में वॉटर कूलर की टूंटी टूट जाने पर छठी कक्षा के बच्चे की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि छठी कक्षा में पढ़ने वाला 12 वर्षीय छात्र पानी पीने गया था। इस दौरान वाटर कूलर की टूटी बच्चे से टूट गयी। जब स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चे के हाथ में टूटी देखी तो गुस्से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। आरोप है कि प्रिंसिपल ने बच्चे की कमर पर डंडे मारे। घर पर आकर बच्चा जब निढ़ाल होकर चारपाई पर लेटा तो परिजनों को शक हुआ। इसके बाद बच्चे ने परिजनों पूरी बात बताई तो परिजनों ने उसको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले गए।
गांव ढ़ाणा खुर्द निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा ढाणी कुम्हारान स्थित मदर टेरेसा स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को जब हिमांशु स्कूल के वाटर कूलर से पानी पी रहा था, तभी पीछे से एक लड़के ने हिमांशु को पीछे से खींच लिया। इससे वाटर कूलर के पानी की टूटी उखड़ कर उसके हाथ में आ गई। उसी समय स्कूल का प्रिंसिपल प्रवीण भी वहां पर आ गया। उसने पानी की टूटी तोड़ने पर उसके भतीजे को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।
स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चे की कमर पर डंडे मारे और थप्पड़ से भी से बुरी तरह से पीटा, जिससे बच्चे के पीठ और कमर पर डंडे के नीले निशान पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद उसने प्रिंसिपल को फोन लगाया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। पीड़ित बच्चे के चाचा का कहना है कि वह मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे। एक बार पहले भी स्कूल प्रिंसिपल उसके भतीजे को बुरी तरह से पीट चुका है। अब दोबारा भी इसी प्रकार की हरकत की गई है। मंगलवार दोपहर तक पुलिस को शिकायत नहीं दी गई थी वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे आपस में लड़ रहे थे और आपस में लड़ते हुए ही उन्हें चोट लगी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।