सिरसा: जिला की मंडियों में एक लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक

WhatsApp Channel Join Now

सिरसा, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिला की अनाज मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद का कार्य जारी है। अब तक एक लाख तीन हजार 104 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। डीएफएससी मुकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 12 हजार 953 हजार मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 66 हजार 189 मीट्रिक टन तथा हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 23 हजार 962 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि कालांवाली अनाजमंडी में 12,068 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद अनाजमंडी में 9583 मीट्रिक टन, सिरसा अनाजमंडी में 8417 मीट्रिक टन, नाथूसरी चौपटा मंडी में 5441 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 4631 मीट्रिक टन, बड़ागुढ़ा में 2712 मीट्रिक टन, बप्पां में 2,985 मीट्रिक टन, डिंग में 4,911 मीट्रिक टन, कुत्ताबढ में 2436 मीट्रिक टन और रानियां में 3180 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं व सरसों की खरीद भी जारी है। उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में फसल खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

हैफेड के डीएम मांगेराम ने बताया कि पीएसएस स्कीम के तहत 25 हजार 220 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है और 23 हजार 615 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हो चुकी है। वहीं स्टेट पर्चेज स्कीम के तहत सरसों की खरीद जारी है, अबतक 13 हजार 368 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है और चार हजार 952 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है।

वहीं हरियाणा राज्य भंडारण निगम के डीएम हरीश शर्मा ने बताया कि जिले में पीएसएस स्कीम के तहत अबतक 21 हजार 525 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है और 19 हजार 529 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हो चुकी है। इसके अलावा नॉन पीएसएस स्कीम के तहत अबतक चार हजार 442 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story