यमुनानगर: रामोत्सव में ही पूरे देश को संगठित करने की ताकत: प्रताप

यमुनानगर: रामोत्सव में ही पूरे देश को संगठित करने की ताकत: प्रताप
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: रामोत्सव में ही पूरे देश को संगठित करने की ताकत: प्रताप




















यमुनानगर, 18 फरवरी (हि.स.)। रामोत्सव में ऐसी ताकत है, जो सभी को साथ जोड सकती है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देशभर में देखने को मिला। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरियाणा प्रांत के कार्यवाह प्रताप ने जगाधरी में रविवार को विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कही।

गौरतलब है कि विश्व संवाद केंद्र हरियाणा की ओर से श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय रामोत्सव रिपोर्टिंग प्रतियोगिता कराई गई थी। प्रतिभागियों ने फोटोग्राफी, विडियो, रील मेकिंग व न्यूज पेपर रिपोर्ट राइर्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रताप ने कहा कि प्रभू श्रीराम में राष्ट्र को संगठित करने की ताकत है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण 22 जनवरी के दिन पूरी दुनिया ने देखा है। सारा काम ईश्वर की योजना से ही होता है। श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भगवान ने पूरी योजना बनाकर राम भक्तों का चयन किया। बिना किसी सरकारी तंत्र के देश की हर गली मौहल्ले में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के दिन कार्यक्रम हुए। पूरी दुनिया के बडे देशों ने इस पर हैरानी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने संस्कृति को लेकर संगठित हुआ। रामभक्तों ने घर-घर अक्षत वितरित किए।

रजनी प्रकाश ने कहा कि विश्व संवाद केंद्र ने रामोत्सव पर रिपोर्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया। प्रत्येक श्रेणी के तीन विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 1100 रूपये, 750 रूपये व 500 रूपये, प्रमाण पत्र व साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में संजीव चनालिया ने पहला, अनन्या ने दूसरा तथा प्रियांश विग ने तीसरा स्थान अर्जित किया। विडियो व रील मेकिंग प्रतियोगिता में अर्थव गुप्ता ने पहला, अनन्या ने दूसरा तथा अनुभव सहल ने तीसरा स्थान अर्जित किया। न्यूज पेपर रिपोर्ट लेखन में शैलजा रानी ने पहला, दिवांशी ने दूसरा तथा खुशबू ने तीसरा स्थान अर्जित किया। सभी को नगद राशि, प्रमाण पत्र व साहित्य पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story